BEST MOTIVATIONAL QUOTES FOR LIFE II SUCCESS II POSITIVENESS

MOTIVATIONAL QUOTES



Hello Friends, these quotes are said by different famous personalities, which are always inspirational to all of us. 
I am sharing some of some quotes which help you to understand what is life all about?



(1) Try not to become a man of success, but rather become a man of value.

      हमें  हमेशा सफलता के पीछे नहीं भागना चाहिए ,बल्कि हमें मूल्यों वाला इंसान बनना चाहिए। 

(2) It's only when you have the courage to step off the ledge, then you realize that you have had wings all the time. 

जब आप एक लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करते हैं और लक्ष्य की तरफ भागते है तो  आप महसूस करेंगे कि आपके पास तो हमेशा से ही उड़ान भरने के लिए पंखे थे। 

(3)  In every moment you are the only one who gets to choose your attitude in your life. Use it wisely.

हम  जिंदगी के प्रत्येक क्षण को किस दृष्टिकोण से देखते हैं यह सिर्फ हमारे ऊपर निर्भर करता है। इसे बहुत ध्यान से चुने। 

(4) Darkness cannot drive out darkness: only light can do that. Hate cannot drive out hate: only love can do that.

अंधेरे को हटाने के लिए जिस प्रकार हम उजाले की मदद लेते हैं ठीक  उसी प्रकार नफरत को हटाने के लिए हम  प्यार  की मदद ले सकते हैं। 

(5) Only those who would risk going too far can possibly find out how far they can go.

जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में कुछ कुछ करने का जोखिम लेते हैं वास्तव में वही व्यक्ति जान पाते हैं कि वह कहां तक जा सकते हैं । 

(6) Money never starts an idea it's the idea that starts the money. 

पैसा कभी नए सोच को लेकर नहीं आता ,लेकिन हमारी नई सोच पैसे आने का श्रोत बनती है। 

(7)You may be disappointed if you fail,, but you will be doomed if you don't try.

 हारने से आप  निराश हो  सकते हैं लेकिन अगर आप कोशिश नहीं करते हैं तो आप हार भी नहीं सकते । 

(8) Never give up. Failure and disappointment only the first state of succeeding.

कभी हार मत मानो। हार एवं निराशा जीतने की पहला कदम होता है। 

(9) Never let your fears be the boundaries of your dreams.

अपने सपनों को अपने डर से मत सीमित करो

10)We must also suffer weather of the two things first the pain of discipline or the pain of regret and disappointment.

हम अपनी जिंदगी में दो बातों  में से किसी एक ही   करते हैं पहला अनुशासन का दर्द या निराशा का दर्द पछतावे का दर्द। 

अपनी आप कोई  राय देना या कोई सवाल हो या किसी महत्वपूर्ण विषय के  बारे में जानकारी देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें  , और इस पोस्ट को अपने अन्य लोगो को तक जरूर शेयर करके पहुचाये। 

धन्यवाद
 RITESH KUMAR SINGH

Click below to read more interesting Topics:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ